Posts

कथावाचक को हमलावरों ने पहले दी गालियां,चोटी काटी, सिर मुंडवाया, रगड़वाई नाक, देखें वीडियो

Image
इटावा। जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में एक कथावाचक मुकुट मणि सिंह यादव के साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार किया गया। यह घटना 22 जून की देर शाम की है, जिसका दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कथा करने आए थे पीड़ित मुकुट मणि सिंह यादव अपने साथियों के साथ भागवत कथा करने के लिए गांव पहुंचे थे। जैसे ही यह बात कुछ स्थानीय दबंगों को पता चली। उन्होंने कथावाचक और उनके साथियों को रास्ते में घेर लिया और उनकी गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। कथित हमलावरों ने पहले गालियां दीं फिर उनकी कुर्ती फाड़ दी और ट्रिमर से उनकी चोटी काट दी। सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई इसके बाद कथावाचक से सिर मुंडवाया गया और जबरन महिला यजमान के पैरों में नाक रगड़वाई गई। यही नहीं गांव के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के जूतों पर भी सिर रगड़वाकर माफ़ी मंगवाई गई। यह पूरा दृश्य वीडियो में रिकॉर्ड है, जिसमें उनके साथी व्यास संत सिंह के साथ भी मारपीट होती दिख रही है। उनका सिर भी मुंडवाया गया और हारमोनियम तोड़ दिया गया। कथावाचकों से 25 हजार रुपए और सोने की चेन भी छीनी गई। जातिगत टिप्पणी और आरोप पीड़ि...